रवि यादव "रवि" एक फ़िल्म अभिनेता, निर्माता और कवि हैं।
ये मूलतः गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ।
ये अभी मुम्बई में रहते हैं इन्होंने
बतौर अभिनेता अनेक फिल्मों नाटकों व धारावाहिकों में अभिनय किया है।
अपनी प्रोडक्शन कंपनी रवि पिक्चर्स के बैनर तले इन्होंने अनेक टीवी विज्ञापन एव सीरियल्स का निर्माण किया है।
कविता संकलन "बूढ़ी धूप" सहित कहानी और हायकू के इनके 4 संकलन प्रकाशित हो चुके हैं।
रवि यादव ने दूरदर्शन, रेडियो व अन्य मंचों से अनेक बार काव्यपाठ किया है।
अनेक पत्र पत्रिकाओं में इनकी रचनाएँ प्रकशित हुई हैं तथा होती रहती हैं।
बतौर गीतकार इनके अनेक गीत रिकार्डेड हैं। इनके लिखे गीतों को
कुमार सानू, उदित नारायण, कैलाश खैर, शान, विनोद राठौड़, साधना सरगम, अनूप जलोटा महालक्ष्मी अय्यर जैसे अनेक गायकों ने अपनी आवाज़ दी है।