image description

Nirmal Yadav

Senior Journalist

Nirmal Yadav

Senior Journalist and Columnist

 à¤¹à¤¿à¤‚दी पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक। पिछले दो दशक से देश के प्रमुख मीडिया हाउस से जुड़े रहे। फ़िलहाल देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेन्सी यूएनआई के उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख। इससे पहले देश के अग्रणी हिंदी अख़बार हिंदुस्तान के दिल्ली ब्यूरो के चीफ़ रिपोर्टर रहे और समाचार एजेन्सी पीटीआई की हिंदी सेवा में बतौर मुख्य संवाददाता के रूप में काम किया। साथ ही जर्मनी में भी रह कर रेडियो डॉयचे वेले की हिंदी सेवा के लिए भी काम किया। पत्रकारिता के दौरान पर्यावरण सम्बंधी विषयों को कवर करने के कारण प्रकृति से नैसर्गिक जुड़ाव और मज़बूत हुआ। इस क्रम में पिछले दो साल से प्रकृति के साथ न्याय करने वाली पर्यावरण हितैषी खेती के तरीक़ों की तलाश में भी जुटे है।