मनोज कुमार 'मनोज'
( अंतर्राष्ट्रीय कवि/ गीतकार)
शिक्षा : एम0 ए0 ( हिंदी) बी0एड0
संगीत प्रभाकर।
साहित्यिक गतिविधियाँ :साहित्यिक कवि सम्मेलनों तथा गोष्ठियों में आपके आकर्षक ओज तथा श्रृंगारिक गीतों की प्रस्तुति ने आज के कवि-सम्मेलनों को विशिष्टता प्रदान की है।
दूरदर्शन, लोकसभा टेलीविजन तथा आई0टी0वी0 न्यूयॉर्क (अमेरिका)सहित अन्य राष्ट्रीय चैनलों से भी आपके गीत और साक्षात्कार प्रसारित हुए ।
दूरदर्शन की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के अंतर्गत आपके गीतों पर विशेष रिपोर्ट का प्रसारण किया गया। एन0सी0ई0आर0टी0 पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य-पुस्तकों की श्रृंखला नीहारिका, नीराजना,पारिजात,वीथिका और आयाम में आपकी रचनाएँ पुराने कवियों के साथ पढ़ाई जा रही हैं।
अमेरिका के अनेक कवि-सम्मेलनों में, जो कि विभिन्न शहरों में आयोजित किए गए अनेक बार आपको काव्य-पाठ करने का गौरव प्राप्त है।
रूस-उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में भी आपके गीतों को विशेष सराहना मिल चुकी है। यही नहीं नेपाल के काठमांडू शहर में भी आप अपने गीतों की धूम मचा चुके हैं।
सम्पादन : आपने काव्य पुरुष राम प्रकाश 'राकेश' अभिनंदन ग्रन्थ (550 पृष्ठ),हिंदी सेवी, कर्म योगी मेजर शेर बहादुर सिंह अमृत महोत्सव ग्रन्थ, न्यूयार्क ,अमेरिका (216 पृष्ठ, कैफिटेरियल एडीशन), सरदार रतन सिंह 'रतन' हास्य व्यंग्य कवि अभिनंदन ग्रन्थ (450 पृष्ठ)आदि ग्रन्थों का सम्पादन करके अपनी सम्पादन प्रतिभा का भी परिचय दिया है।
प्रकाशित कृतियाँ :
1) "वेदना के द्वार से "(गीत काव्य)
2)गुनगुना रे गुनगुना भाग.1-2-3(बाल गीत )
प्रकाशाधीन:
1)श्रीमद्भगवद्गीता' का हिंदी छंदों में अनुवाद
2)बस तेरे हैं मेरे गीत (गीत संग्रह )
सम्मान :आपको कला विभूति सम्मान, गीत गौरव सम्मान, दुष्यन्त अवार्ड, साहित्य गौरव (न्यूयार्क) और गीत गौरव (न्यूयार्क) तथा अंतर्राष्ट्रीय सरदार पटेल अवार्ड सहित अन्य सैकड़ों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
सम्पर्क सूत्र :
83, कुन्दन विला,
रोशनपुर डौरली,
मेरठ (उ0 प्र0 ) 250001
दूरभाष : 9837606377
ई0मेल : manojkumarmanojmrt@yahoo.
com